Secretary Desk:
श्री साईं सेंट्रल प्राइवेट आईटीआई ,एक पंजीकृत शैक्षणिक संस्था हैा इसे श्री साईं सेंट्रल प्रा० औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से भी जाना जाता है, जो की अरवल, बिहार में संचालित होता हैा जिसमेें इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता हैा " Sri Sai Central Pvt. ITI Arwal भारत सरकार DGE&T (NCVT) से मान्यता प्राप्त हैा जिसका रजि0 संख्या DGT- 6/4/66/2016-TC है | "
Sri Sai Central Pvt. ITI Arwal का मूल उदेश्य समाज में व्यवसायिक शिक्षा का चहुमुखाी विकास करना हैा सामान्य शिक्षा के बाद बेरोजगार छाञ तकनीकि शिक्षा प्राप्त कर स्वयं को आत्मनिर्भर तथा भारत एंव विदेश के किसी भी कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैा केन्द्र छाञो को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करता हैा
Sri Sai Central Pvt. ITI Arwal का मूल उदेश्य समाज में व्यवसायिक शिक्षा का चहुमुखाी विकास करना हैा सामान्य शिक्षा के बाद बेरोजगार छाञ तकनीकि शिक्षा प्राप्त कर स्वयं को आत्मनिर्भर तथा भारत एंव विदेश के किसी भी कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैा केन्द्र छाञो को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करता हैा
केन्द्र के प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षणार्थी को अखिल भारतीय व्यवासायिक परिक्षा में सम्मलित होना पडेगा | जहॉ से सफल होने के बाद (N.C.V.T) उर्तीण का प्रमाण पञ भारत सरकार DGE&T नई दिल्ली द्वारा दिया जाएगा |
केन्द्र में श्रम संसाधन विभाग, निदेशालय नियोजन एंव प्रशिक्षण बिहार, पटना के निर्देशानुसार आरक्षण की विधिवत व्यवस्था हैा जिसमें हरिजन, आदिवासी, अल्पसंख्यक, विकलांक, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित के सीटें आरक्षित हैा उपयुक्त कोटि के उम्मीदवार नही मिलने पर वरीयता क्रम से सामाान्य कोटि के उम्मीदवार का नामंकन किया जाएगा, ताकि आर्थिक आभाव में प्रशिक्षण बाधित न हो |
» Download Prospectus
Address: Sri Sai Central Private ITI Arwal.
Mobile 9934943579
Email-ID: ---@gmail.com